Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / एक ही चरण में 23 नवंबर को होगा पूरे राजस्थान का चुनाव, जानिए कब आएंगे परिणाम

एक ही चरण में 23 नवंबर को होगा पूरे राजस्थान का चुनाव, जानिए कब आएंगे परिणाम

जयपुर,  (हि.स.)। राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान एक फेज में होगा। राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार 6 नवंबर होगी।

नामांकन पत्रों की छंटनी अगले दिन, मंगलवार 7 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ नवंबर गुरुवार तय की गई है। गुरुवार 23 नवंबर को प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और रविवार तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। इसके साथ ही मंगलवार 5 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया का समापन होगा।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...