Breaking News

एक्शन में गोरखपुर पुलिस : माफिया विनोद के आशियाने पर चला बुलडोजर

गोरखपुर। शनिवार को माफिया विनोद उपाध्याय के थाना गुलरिहा सलेमपुर मोगलहा के अवैध मकान पर बुलडोजर चला। जीडीए ने मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ा जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर बुलडोजर से इमारत को ध्वस्त कराया। मोगलहा में कोल्ड स्टोर सोसायटी की जमीन पर विनोद उपाध्याय ने करीब 15 साल पहले कब्जा किया था। 5300 स्क्वायर फीट जमीन में बाउंड्री करके कुछ हिस्से में आलीशान मकान तैयार किया गया था।
 शनिवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी, एएसपी मानुष पारिख, जीडीए के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर का ये माफिया शासन द्वारा चिन्हित है। इस पर 32 मुकदमें हैं जिसमें से हत्या, गैंगस्टर, रंगदारी एवं हत्या के प्रयास, अवैध कब्जा के मुकदमें हैं। उस पर 50 हजार का इनाम भी है। विनोद फरार है। इसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था।

Check Also

कुम्भनगरी : जानें कितने होते हैं ‘कुंभ’, सभी को होनी चाहिए ये जानकारी

कुम्भनगर । भारतीय संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का अत्यधिक विशेष महत्व है। यह …