Breaking News
Home / अपराध / उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था अतीक का बेटा अली, केन्द्रीय कारागार नैनी मिलने गये थेे शूटर

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था अतीक का बेटा अली, केन्द्रीय कारागार नैनी मिलने गये थेे शूटर

हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम को मिले सबूत


प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल था। घटना की जांच कर रही पुलिस को अली के खिलाफ सबूत मिले हैं। हत्याकांड से पहले शूटर जेल में अली से मिलने गए थे। गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, सदाकत अली से जेल में मिले थे। सीसीटीवी से तीनों के अली से मिलने की तस्दीक है।

उमर भी उमेश हत्याकांड की साजिश में शामिल था। उमर व अली के खिलाफ पुलिस को अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस दोनों का रिमांड बनवाकर जेल में बयान दर्ज करेगी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली। प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के शूटर नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से भी मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात का सीसीटीवी पुलसि के हाथ लगा है। अब अतीक के दोनों बेटों के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड की केस डायरी में इसका उल्लेख करेगी। साथ ही जेल में उनका वारंट बनवाकर आरोपित कर पूछताछ करेगी।

Check Also

फतेहाबाद : पति और सास नहीं करते थे पसंद, जब महिला को नहीं हुआ बर्दास्त तो….

फतेहाबाद (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव अलीका में 25 वर्षीय महिला ने ससुरालजनों ...