Breaking News

उप्र में भूजल सप्ताह आज से, जल शक्ति मंत्री करेंगे अभियान का शुभारंभ

-गोमती रिवर फ्रंट मार्ग पर निकलेगी पदयात्रा, स्कूली बच्चे और स्वयंसेवी संस्थाएं होंगी शामिल

-16 से 22 जुलाई तक राज्य भर में होंगे जल संरक्षण और संचयन के लिए जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ,  (हि.स.)। भूगर्भ जल विभाग की ओर से 16 से 22 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में भूगर्भ जल सप्ताह मनाया जाएगा। जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जन-जन को जागरूक करने के इस अभियान का शुभारंभ रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। सुबह आठ बजे 1090 चौराहे से गोमती रिवर फ्रंट मार्ग पर मानव श्रंखला बनाते हुए पदयात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान अटल भूजल योजना से लाभान्वित ग्राम पंचायतों में भूजल के प्रति जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ से बांदा के लिए जल मैराथन को भी हरी झण्डी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव, भूगर्भ जल विभाग के निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विभन्न स्कूली बच्चों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी भाग लेंगे।

यह जल मैराथन लखनऊ से रायबरेली, फतेहपुर होते हुए 20 जुलाई को बांदा पहुंचेगी। इस दौरान जहां-जहां जल मैराथन पहुंचेगी वहां ग्राम पंचायत स्तर पर जल चौपाल आयोजित की जाएंगी और लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया जाएगा।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …