Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उप्र: देवरिया में छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच लोगों की मौत, मरने वालों दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल

उप्र: देवरिया में छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच लोगों की मौत, मरने वालों दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल

– मरने वालों दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल

देवरिया  (अपडेट)। उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे समेत सात लोग डूब गए। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। दो बच्चों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव से सटकर बहने वाली छोटी गंडक नदी में बुधवार को गांव के ही कई लोग नहाने गए थे। इसी दौरान दिलशान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। यह देखकर उसकी मां आशिया बचाने गई तो वह भी उसके साथ में डूबने लगी। मां-बेटे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके पांच बच्चों सहित कुल सात लोग डूब गए। नदी में नाव चला रहे नाविक नेबूलाल ने यह देखकर शोर मचाते हुए उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। कुछ ही देर में गांव के लोग भी मौके पर पहुंचकर डूबे लोगों को बचाने में जुट गए।

नदी से डूबे बच्चों व महिलाओं को बाहर निकालकर एंबुलेंस से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सकीना (40), आशिया (48) उसका पुत्र दिलशान, टिंकू (12) और आशिया खातून (12) को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो बच्चे अयान अंसारी और फलक को अभी तक होश नहीं आया। जानकारी पर जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पहुंच गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। साथ ही हर मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैं।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...