Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ई-केवाईसी न कराने वाले 95252 किसानो की अटक सकती है 15 वीं किस्त, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

ई-केवाईसी न कराने वाले 95252 किसानो की अटक सकती है 15 वीं किस्त, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

-कृषि विभाग 15 अक्टूबर तक चलाएगा ई-केवाईसी अभियान
-ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक भी ई-केवाईसी कराने में करेंगे किसानों की सहायता

सीतापुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी न कराए जाने के कारण जनपद के 95252 किसानों की 15 वीं किस्त अटक सकती है। योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहंुचे इसके लिये जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए ई-केवाईसी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 15 अक्अमबर 2023 तक चलाया जायेगा। अभियान में कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ ही ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायकों को भी लगाया गया है। यह कर्मचारी घर-घर जा कर किसानों की ई-केवाईसी कराएंगे। ई-केवाईसी न कराने वाले किसानों की पहचान के लिए कर्मचारियों को ग्रामपंचायत वार सूची भी उपलब्ध करायी है।

उप कृषि निदेशक सीतापुर श्रवण कुमार सिंह ने बताया गया कि पन्द्रहवीं किस्त अक्टूबर माह के अन्त मे व नवम्बर के प्रथम सप्ताह मे जारी की जा सकती है। जिन किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करायी गयी है उन्हे इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। ई-के0वाई0सी0 नही कराने वाले किसानो के लिये 15 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसमे कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों के घर जाकर अभिलेखो के संकलित करेगे और ई-केवाईसी कराने मे सहयोग करेगे। किसानो को योजना के बारे मे बताया जा रहा जो किसान ई-के0वाई0सी0 नही कराते है वह किसान सम्मान निधि पाने से वंचित हो सकते है। किसान भाई अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक पंचायत सहायक अथवा अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भंडार के माध्यम से 15 अक्टूबर तक ई-केवाईसी अवश्य करा लें जिससे उन्हे योजना की किस्त मिलने में समस्या न हो ।

मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने बताया गया कि ई-केवाईसी अभियान में ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायकों को भी लगाया गया है जो ग्राम पंचायतवार ई-केवाईसी अवशेष किसानों की उपलब्ध करायी सूची में मौजूद किसानों से संपर्क करने में कृषि विभाग के कर्मचारियों की सहायता करेंगे। किसान ई-केवाईसी कराने के लिए अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक की मदद भी प्राप्त कर सकते है।

जिन तहसीलों में ई-केवाईसी का डाटा अवशेष है उसमें तहसील बिसवां सबसे टॉप पर है। तहसील बिसवां में किसानों का कुल सत्यापित डाटा 100597 है जिसमें से 15862 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। इसी तरह से तहसील महमूदाबाद में 86,472 किसान का सत्यापित डाटा है जिसमें से 15,338 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। वहीं तहसील महोली में 52744 किसानों का सत्यापित डाटा है जिसमें से 11,716, लहरपुर में 100093 में से 14280, सिधौली में 73328 में से 14572 तथा सीतापुर तहसील में 80,179 किसानों के सत्यापित डाटा में से 13,894 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। जनपद में कुल 5,68,284 किसानों का सत्यापित डाटा है जिसमें से 95,252 किसानों ने अभी तक ई केवाईसी डाटा नहीं कराया है जिससे उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि रोकी जा सकती है।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...