Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आ गई गुड न्यूज़ : आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें

आ गई गुड न्यूज़ : आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के बीच अप एंड डाउन की दो फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल से 6 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी और 8 फेरे लगाएगी वही रेलगाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर से 7 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच चलेगी और 8 फेरे लगाएगी आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को वह मुजफ्फरपुर से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों में एक तृतीय श्रेणी कोच, 15 स्लीपर कोच, तीन जनरल कोच, एक एसएलआर सहित कुल 20-20 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर से रात्रि 11 बजे चलेगी और अगले दिन रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...