Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आयकर विभाग ने बड़े स्वर्णकारों के प्रतिष्ठान पर की छापेमारी, जानिए किस मामले में हुआ एक्शन

आयकर विभाग ने बड़े स्वर्णकारों के प्रतिष्ठान पर की छापेमारी, जानिए किस मामले में हुआ एक्शन

लखनऊ, (हि.स.)। आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के बड़े स्वर्णकारों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और मौके पर इनकम सम्बंधित कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया। स्वर्णकारों के यहां छापेमारी की सूचना फैलते ही अन्य बड़े नामचीन स्वर्ण कारोबारी सतर्क हो गये हैं।

लखनऊ के महानगर इलाके में राधा मोहन पुरुषोत्तम दास एक प्रतिष्ठित स्वर्णकार है। उनके प्रतिष्ठान पर गुरुवार की सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची। आयकर अधिकारियों ने प्रतिष्ठान को अंदर से बंद कर अपनी छानबीन की कार्यवाही शुरू की।

इसी तरह महानगर की तरह ही राधा मोहन पुरुषोत्तम दास स्वर्णकार से अमीनाबाद, चौक के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की। इसी दौरान महानगर में रिद्धि स्वर्णकार की प्रतिष्ठान पर भी आयकर के अधिकारी पहुंचे।

आयकर विभाग ने लखनऊ की तरह ही कानपुर महानगर में भी सुबह के वक्त प्रतिष्ठित व्यापारी संजीव झुनझुनवाला के बिरहाना रोड पर एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के कार्यालय पर छापेमारी की कार्यवाही करने पहुंची। जब तक व्यापारी संजीव झुनझुनवाला कुछ समझ पाते, उनके 17 स्थानों पर छापेमारी की गई।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कानपुर में ही इनकम टैक्स जमा करने में गड़बड़ी मिलने पर व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया और जुगल किशोर ज्वैलर्स नामक प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाहर भी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग की अधिकारियों की टीमें छापेमारी करने पहुंचे हैं।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...