Breaking News

आम तोड़ने के विवाद को ले कर भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

देवरिया  (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में आम तोड़ने के विवाद में शुक्रवार को भाई ने भाई को पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिवार के लोगों से पूछ ताछ कर रही है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जंगल अकटहा के रहने वाले नन्द लाल निषाद (50) का भाई से आम तोड़ने को ले कर विवाद हो गया। जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …