Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजाद हुए बाहुबली अतीक अहमद के वारिस, क्या संभालेंगे माफिया का ‘साम्राज्य’?

आजाद हुए बाहुबली अतीक अहमद के वारिस, क्या संभालेंगे माफिया का ‘साम्राज्य’?

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को सोमवार को उनकी बुआ के हवाले कर दिया गया. माफिया के चौथे और पांचवें नबंर के बेटों को बाल सुधार गृह से उनकी बुआ परवीन अहमद के सुपुर्दगी में सौंपा गया. इसकी जानकारी मिलने पर राजरूपपुर के बाल सुधार गृह के बाहर कई रिश्तेदार भी पहुंच गए. बाल सुधार गृह के संचालक का कहना है कि अतीक के चौथे बेटे अहजम और उसके नाबालिग भाई को उनकी बुआ साथ लेकर गई हैं.

घर हो चुका है जमींदोज : अतीक का घर प्राधिकरण की कार्यवाही में जमींदोज हो चुका है. ऐसे में देखना होगा कि माफिया के दोनों बेटे रहने के लिए बुआ परवीन अहमद के घर जाते हैं या कहीं और उनका ठिकाना बनेगा. बाल सुधार गृह के संचालक मुकुंद गोस्वामी ने बताया कि माफिया के दो बेटे उनके यहां 7 महीने से रह रहे थे.इस दौरान कोई उन्हें लेने नहीं आया था. सोमवार को बाल कल्याण समिति के आदेश पर अतीक के दोनों बच्चों को परवीन अहमद के सुपुर्द कर दिया है.

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...