Breaking News

आईएनडीआईए में शामिल होने की खबरें निराधार, मायावती ने कहा….

लखनऊ, (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए में उनकी पार्टी के शामिल होने की खबर को बेबुनियाद बताया।

मायावती ने एक्स पर कहा कि सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव के हवाले से बसपा के आईएनडीआईए में शामिल होने से संबंधित बेबुनियाद खबर का एक टीवी चैनल पर प्रसारण पूरी तरह से गलत है। उन्होंने सवाल किया कि बार-बार ऐसी मनगढंत खबरों से मीडिया अपना इमेज खराब करने पर क्यों तुला है, कहीं ये सब किसी एजेंडे के तहत तो नहीं हो रहा है?

बसपा प्रमुख ने कहा कि ऐसी अनर्गल खबरों का सपा एवं उनके नेता द्वारा खंडन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहां उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बसपा के खिलाफ लगातार सक्रिय है। मायावती ने ऐसी निराधार खबरों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान भी किया।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …