–यात्रा तिथि 10 जुलाई से 20 जुलाई तक
प्रयागराज (हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि रेल मंत्रालय ने देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ’भारत गौरव ट्रेनें’ शुरू की हैं। इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यह पर्यटक सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी में भारत के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प सभागार में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिती में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा के संचालन सम्बंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा ने दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन के बारे में बताया कि इसमें श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं. 767 है। जिसमें 2 एसी (49 सीटें), 3 एसी (70 सीटें) एवं स्लीपर (648 सीटें) हैं। यात्रा तिथि 10 जुलाई से 20 जुलाई तक रहेगी। इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि स्लीपर क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 20870 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 19642 रुपये है। 3एसी क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35072 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे का पैकेज का मूल्य 33628 रुपये है। 2एसी क्लास में पैकेज का मूल्य 46557 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे का पैकेज का मूल्य 44825 रुपये है।
इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण, जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।