Breaking News
Home / अपराध / अवैध संबंध के चलते पत्नी के प्रेमी ने की राजमिस्त्री की हत्या, दो गिरफ्तार; प्रेमिका हुई फरार

अवैध संबंध के चलते पत्नी के प्रेमी ने की राजमिस्त्री की हत्या, दो गिरफ्तार; प्रेमिका हुई फरार

बिजनौर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र में मिले राजमिस्त्री राजेश के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है। हत्या में राजमिस्त्री की पत्नी शामिल है। पुलिस ने पत्नी के प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रेमिका फरार है।

कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जोधूवाला के निकट से होकर गुजर रही नहर में एक शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त नई बस्ती निवासी राजमिस्त्री राजेश कश्यप (40) के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की। तहकीकात में पता चला कि राजेश की हत्या उसकी पत्नी रीता के प्रेमी ने अपने दोस्त के सहयोग से किया है। पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोप में कांशीराम कॉलोनी निवासी प्रेमी फईम उर्फ हसीन, कुटिया निवासी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतक की पत्नी रीता फरार है।

कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि फईम पेंटर है, जोकि कुछ समय पहले राजमिस्त्री राजेश के घर में पुताई करने गया था। उसका राजेश की पत्नी रीता से अवैध संबंध हो गए थे। इसी बात को लेकर फईम और राजेश के बीच 25 सितम्बर को झगड़ा भी हुआ लेकिन उस वक्त लोगों ने समझौता करा दिया। राजेश ने फईम के घर आने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी के चलते फईम ने हत्या करने की योजना बनाई। राजमिस्त्री की पत्नी रीता को भी इसकी जानकारी थी। योजना के अनुसार, आरोपित फईम अपने साथी सुरेश के संग मिलकर राजेश को नलकूप पर ले जाकर गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

इसके बाद उसके शव को बाइक पर ही रखकर जोधूवाला के पास पहुंचे और नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गमछा, मृतक का पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...