Breaking News

अलीगढ़ तहसील में गिरफ्तार किए गए फर्जी एसडीएम साहब, इस तरह खुली पोल

अलीगढ़, (हि.स.)। अपने परिचित के कार्य के संबंध में शनिवार को तहसील दिवस पर पहुंचे फर्जी एसडीएम को खैर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

तहसील दिवस के अवसर पर शनिवार को खैर एसडीएम मोहम्मद अमान फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। इसी दौरान खुद को सोनभद्र जिले के एसडीएम बताते हुए युवक ने उन पर अपने परिचित का काम करने का दबाव बनाया।

उसकी हरकत संदिग्ध प्रतीत होने पर अधिकारियों ने जांच की तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम थाना पिसावा क्षेत्र के गांव दीवा बजेड़ा निवासी शेखर शर्मा बताया। वह पहले भी कई बार एसडीएम बताकर लोगों पर दबाव बना चुका है। किसी ने इसकी शिकायत सीओ से की थी कि वह फर्जी एसडीएम बताकर अधिकारियों से मिलता है। शुक्रवार को भी वह अपना परिचय देकर सीओ कार्यालय में बैठा था। शनिवार को शेखर तहसील दिवस में पहुंचा और उसे खैर कोतवाली ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …