Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अयोध्या में होगी योगी कैबिनेट की अगली बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर !

अयोध्या में होगी योगी कैबिनेट की अगली बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर !

Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी अपनी कैबिनेट की पहली बैठक अयोध्या में करेंगे. हालांकि इस कैबिनेट मीटिंग की तारीख अभी तय नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही तारीख का ऐलान  भी हो जायेगा।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिसंबर-जनवरी के बीच मंदिर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. कहा जा रहा है कि सीएम योगी अपनी कैबिनेट की पहली बैठक अयोध्या में करेंगे. हालांकि इस कैबिनेट मीटिंग की तारीख अभी तय नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही तारीख भी तय कर ली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़े हुए अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...