Breaking News

 अयोध्या : दीपोत्सव कवरेज के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी, मीडिया सेंटर से मिलेगा पास

अयोध्या (हि.स.)। दीपोत्सव की तैयारी सम्बंधी वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें विगत वर्षो की भांति मीडिया के कवरेज, पास आदि पर विचार किया गया। इस सम्बंध में उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि मैं विगत 06 दीपोत्सवों से आप लोगों से सम्पर्क में हूं तथा अयोध्या एक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है आप लोगों को प्रत्येक दीपोत्सव में आप लोगों का बेहतर सम्मान किया गया तथा मण्डल, जिला प्रशासन व सूचना विभाग, पुलिस विभाग आदि का पूरा सहयोग रहा। आप लोगों को अवगत कराना है कि सभी सूचनाएं सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से दी जायेगी तथा आप लोगों का पास भी दिनांक 10 नवम्बर के पूर्व बन जायेगा। पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर श्रीराम कथा संग्रहालय के प्रथम तल पर होगा तथा वहां पर दिनांक 10 नवम्बर से सक्रिय हो जायेगा।

तीन नवम्बर तक जमा करें प्रपत्र
उन्होंने बताया कि जैसा कि आप लोग जानते है कि मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के पास लालबाग में स्थित है। इसलिए समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि दीपोत्सव का कार्यक्रम मुख्य रूप से तीन स्थान श्रीराम कथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल पर होगा। आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों व बन्धुओं से अनुरोध है कि अपने-अपने समाचार संगठन व न्यूज चैनल में तीनों स्थान पर अलग-अलग कवरेज करने वाले साथियों की सूची की हार्डकापी मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में तीन नवम्बर तक उपलब्ध करा दें।

मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय में मिलेगा पास
उन्होंने बताया कि इस सूची में अपने संस्थान द्वारा निर्गत परिचय पत्र वअधिकार पत्र व मान्यता कार्ड की फोटोकाफी भी संलग्न करें। इसकी फाइनल सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमोदन लेकर आप लोगों को मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय नयाघाट अयोध्या से पास उपलब्ध करा दिया जायेगा। आपके अनुरोध पत्र में आपके अपने सम्पादक व ब्यूरो प्रमुख एवं चैनल हेड का हस्ताक्षर होना जरूरी है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि आप लोगों के सम्मानित चैनल व समाचार पत्र के प्रतिनिधिगण लखनऊ व दिल्ली से भी आते है उनसे भी आप अपने-अपने चैनल से सूचना तीनों स्थान का अलग-अलग मंगा लें, क्योंकि कोई भी पत्रकार साथी एक ही स्थान पर कवरेज करेगा जहां का उसका पास निर्गत होगा। मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, इस पास पर संयुक्त हस्ताक्षर अपर जिलाधिकारी नगर व मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या व प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा मुरलीधर सिंह का होगा। यह निर्णय मेला प्रशासन द्वारा लिया गया है। बाहर से आने वाले पत्रकारों के मीडिया का ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर विगत वर्ष की भांति स्थापित किये जायेंगे। मैं सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध करता हूं इस कार्य में पूर्व की भांति सहयोग करें, उनके मान सम्मान बढ़ाया जायेगा तथा अयोध्या की मर्यादा का भी पालन किया जायेगा।

Check Also

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल के हिंदु धर्म को लेकर शुरु हुई बहस, जानिए क्या है मामला

प्रयागराज(ईएमएस)। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा को …