Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / अमरनाथ तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे दो और विशेष ट्रेनें चलाएगा, पढ़ें पूरी डिटेल

अमरनाथ तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे दो और विशेष ट्रेनें चलाएगा, पढ़ें पूरी डिटेल

जम्मू,  (हि.स.)। अमरनाथ तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को और अधिक सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे पहले रेलवे ने पांच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं।

एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में यात्रियों व पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए संचालित होंगी, जिन्हें नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।

गति शक्ति समर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई को रात 11ः15 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11ः25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल 3 जुलाई को शाम 06.30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेनों में वातानुकूलित कोच होंगे और ये सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेंगी।

दूसरी ट्रेन दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो बार चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 3 जुलाई को रात 11ः15 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11ः25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों के साथ एयर कंडीशन कोच होंगे और यह सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...