Breaking News

अपने जीवन में जिसने अन्नदान नहीं किया उसे आत्मसंतोष नहीं हो सकता : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में अन्न दान को एक पवित्र दान के रूप में देखा जाता है। ‘अन्न ब्रह्म’ कहकर भारतीय वैदिक परंपरा में इसको महत्व दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अन्न को ब्रह्म के रूप में रख इस दान को पवित्र दान माना गया है। रामायण से लेकर अन्य कई ग्रंथों में इसके उदाहरण मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने कभी जीवन में कोई दान नहीं किया है, और जीवन के बाद पुण्य कर्म अच्छे क्यों न रहे हों, उस व्यक्ति को कभी भी जीवन में आत्म संतोष का भाव पैदा नहीं होता, भले ही उसको स्वर्ग का राज्य क्यों न मिल जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म हमें हमेशा अपने पूर्वजों, अपनी परम्परा, समाज के लिए योगदान देने वाले सभी महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता का भाव जताने का प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्मार्थ और सामाजिक संस्थाएं समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति अगर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तो फिर समाज में कहीं भी अभाव के लिए कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने अंध विद्यालय में भाई जी की स्मृति में खुले अन्न क्षेत्र को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि सुखद अनुभूति वाला क्षण है। भाई जी की स्मृतियों को नमन कर मुख्यमंत्री ने अन्नक्षेत्र के लिए ट्रस्ट का आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि अन्न नाम के महत्व को एक भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता। विद्यालय के छात्रों और काशी दर्शन करने आने वाले जरूरतमंदों के लिए एक यह पवित्र कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नई दृष्टि दी है। जिन्हें हम पहले विकलांग कहते थे। जिन्हें समाज उपेक्षित मानता था। परिवार के लोग जिन्हें एक प्रकार से त्याग कर देते थे। उन्हें दिव्यांग कहकर प्रधानमंत्री ने उनके जीवन को और समाज को एक नई दृष्टि दी है। केंद्र और राज्य स्तर पर उनके कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।

इस दौरान राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार जालान, अखिलेश खेमका, राकेश गोयल और महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा आदि भी मौजूद रहे।

Check Also

जवानी की दहलीज पर ही ये पीढ़ी दिखने लगी बूढ़ी

लंदन (ईएमएस)। साल 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए अधिकांश लोग अब नौकरी-पेशा हो …