Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अतीक के बेटों ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी, 12 जुलाई को होगी सुनवाई

अतीक के बेटों ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी, 12 जुलाई को होगी सुनवाई

प्रयागराज (हि.स.)। माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जेल में सुरक्षा की मांग की गई है।

कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में याची अधिवक्ता से दो सप्ताह में पूरक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है तथा इस याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है। याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई। अतीक के दोनों बेटों में उमर लखनऊ और अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों को उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी बनाया है। यह आदेश जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने पारित किया है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...