Breaking News
Home / अपराध / अतीक-अशरफ हत्याकाण्ड : शूटर सनी सिंह के मुकदमे की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई

अतीक-अशरफ हत्याकाण्ड : शूटर सनी सिंह के मुकदमे की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई

-हमीरपुर में गैंगेस्टर कोर्ट में जानलेवा हमले के मामले में हुई सुनवाई

कोर्ट में अब 3 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

हमीरपुर,   (हि.स.)। प्रयागराज के बहुचर्चित माफिया अतीक-अशरफ हत्याकाण्ड में शामिल रहे शूटर सनी सिंह की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए गैंगस्टर कोर्ट सुदेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। सुरक्षा कारणों के चलते शूटर को कोर्ट नहीं लाया गया था। इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।

कुरारा कस्बा निवासी शूटर सनी सिंह इस वक्त प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध है। इसके विरुद्ध थाना कुरारा में कई मामले दर्ज हैं। जिसमें जानलेवा हमले के मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। मगर सुरक्षा कारणों के चलते उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया।

सहायक शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सनी सिंह की थाना कुरारा में दर्ज 307 और 25 आर्म एक्ट के मुकदमे में आज कोर्ट में पेशी थी। जो वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई। कोर्ट ने इस मुकदमे की अगली तारीख तीन जुलाई तय की है। सनी सिंह को सुरक्षा कारणों के चलते आज पेशी पर नहीं लाया जा सका है। तीन जुलाई को पेशी होगी।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...